नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के महान दिग्गज और साल 1983 में विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को वीरवार देर रात दिल का दौरा पड़ा है. इसके बाद दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं.
एएनआई एजेंसी के अनुसार वीरवार रात कपिल देव ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद पूर्व कप्तान को दिल्ली के ओखला में फोर्टिस अस्पताल में देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की गई.
कपिव देव की यह खबर सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो गई और क्रिकेट प्रशंसकों सहित आम से लेकर खास तक सभी ने कपिल के स्वास्थ्य सुधार की कामना की है. बताया जाता है कि, कपिल देव क स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही हैं.वह डायबिटीज से भी पीड़ित हैं.
Get well soon Paaji @therealkapildev
— Anil Kumble (@anilkumble1074) October 23, 2020
Wishing Kapil Dev a speedy recovery https://t.co/PRW4tCLzJE
— Sumanth Raman (@sumanthraman) October 23, 2020
Wishing you a speedy recovery @therealkapildev sir. Strength always.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 23, 2020
बहरहाल, अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि, कपिल फिलहाल आईसीयू में हैं और डा. अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर है. उन्हें कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. आपको बता दें, कपिल देव की गिनती विश्व के दिग्गज आरराउंडरों में की जाती है.उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी लिए. अपना अंतरराष्ट्रीय मुकाबला उन्होंने 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.