शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ सुनवाई सोमवार को
दिल्ली के शाहीन बाग में कई दिनों से लगातार सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। शाहीन बाग के साथ-साथ पूरे देश भर में इसके खिलाफ धरने प्रदर्शन जारी हैं। सुप्रीम कोर्ट में इस प्रदर्शन के विरोध में अमित शाहनी नाम के एक वकील ने याचिका दाखिल की है।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते याचिका पर सुनवाई सोमवार (10 फरवरी) को होगी। आपको बता दें कि शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ चल रहे इस आंदोलन को लगभग दो माह होने को हैं और इससे शाहीन बाग के व्यापारियों का कामकाज ठप पड़ा हुआ है साथ ही शाहीन बाग से संटे दिल्ली के अन्य इलाकों के भी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। याचिकाकर्ता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पर चुनाव से पहले ही फैसला सुना देना चाहिए था।