Health Tips : क्या आप बारिश में नहाने के है शौकीन, तो रुक जाइए, हो सकते हैं गंभीर परिणाम | Nation One
Health Tips : लंबे समय से गर्मी ने हर किसी का हाल बेहाल कर रखा था ऐसे में इन दिनों पड़ रहीं बारिश की फुहारों ने हर किसी को राहत दी है। बारिश के पड़ने से जहां महौल खुशनुमा हो गया है तो वहीं बीमारियों ने भी एंट्री मार ली है।
WHO की मानें तो बारिश के मौसम में पानी से सबसे ज्यादा बीमारियां फैलती हैं। बारिश के मौसम में लोग अक्सर इसमें भीगना या नहाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
जी हां बारिश के पानी से आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। बारिश के पानी में नहाने से एलर्जी और फंगल इंफेक्शन की समस्या बढ़ सकती है।
Health Tips : बारिश के पानी में नहाने से होने वाले नुकसान-
- संक्रमण
बारिश के पानी में नहाने से सबसे बड़ा खतरा संक्रमण का रहता है। दरअसल में हमारे शरीर पर काफी सारे कीटाणु और कोशिकाएं होती हैं।
ऐसे में जब हम बारिश के पानी में नहाते हैं तो शरीर पर मृत कोशिकाएं उत्पन्न हो जाती हैं जो संक्रमण जैसी परेशानी को जन्म देती हैं।
- कान में समस्या
बारिश में नहाने से कई बार पानी हमारे कान में चला जाता है जो कान को नुकसान पहुंचाता है। इसके लंबे समय तक कान में रहने से बैक्टीरिया पनपते हैं।
इस कारण कान में लालिमा, खुजली और सूजन हो सकती है। ऐसे में यदि आप नहा भी रहे हैं तो कान का खास ख्याल रखना चाहिए।
Health Tips
- यूटीआई इंफेक्शन
यूटीआई इंफेक्शन की समस्या से तो हर कोई वाकिफ है ऐसे में बारिश में नहाने से ये समस्या आपको हो सकती है। दरअसल में बारिश के पानी में नहाते समय दूषित पानी से बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट तक चला जाता है।
इससे यूटीआई इंफेक्शन हो जाता है, जो की हमारे लिए परेशानी खड़ी कर देता है। ऐसे में बारिश के पानी में नहाने से बचना चाहिए।
- इम्यूनिटी कमजोर
बारिश के पानी में नहाने का असर हमारी इम्यूनिटी पर भी दिखता है। ऐसे में जब हम बारिश में नहाते हैं तो तो शरीर में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को संख्या बढ़ाने में अधिक समय मिल जाता है।
जिससे शरीर प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और अन्य संक्रमणों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसीलिए बारिश के पानी में नहाने से बचें।
- दाद खुजली
बारिश के पानी में नहाना आपको दाद खुजली की परेशानी दे सकता है. इससे दाद खुजली की परेशानी हो सकती है। ये स्थिति संक्रामक भी है और इस दौरान संक्रमण तेजी से फैलने लगता है।
दरअसल, ये एक प्रकार का बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो तेजी से फैलता है। बारिश में सही से ना नहाना इसे बढ़ाता है और नमी व पसीने इसे जन्म दे सकता है और बढ़ा सकता है।
Health Tips : ऐसे करें बचाव
– बारिश में भीगने के बाद शरीर को अच्छे से पोछें
– कपड़ों को धूप में सुखाएं
– छोटे बच्चों को बारिश के पानी में भीगने से मना करें
– भीगने के बाद पैरों को अच्छी तरह धोएं
– बारिश के मौसम में नहाने से पहले आप शरीर पर ऑयल लगा लें
– फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए एंटीफंगल क्रीम या एंटीफंगल डस्टिंग पाउडर इस्तेमाल करें
Also Read : Health : क्या होता है स्लीप एपनिया जिसमें सोते सोते रुकने लगती है सांस? जानें लक्षण | Nation One