Health Tip : क्या वजन घटाने के लिए आप भी करते हैं ये गलतियां? तो हो जाएं सावधान | Nation One
Health Tip : अक्सर वजन घटाने के चक्कर में हम कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो कभी नहीं करनी चाहिए। अगर बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह या न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह से हम वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं या फिर ऐसे नुस्खों का अनुसरण कर रहे हैं, जो बेहद सामान्य हैं, जिन्हें किसी के मुंह से भी सुनकर लोग फॉलो करने लगते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि ऐसी स्थिति में पछताना पड़ सकता है।
अगर आपका वजन ज्यादा है और आप वेट लॉस करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले किसी अच्छे न्यूट्रिशनिस्ट से मिलें और उसके द्वारा बताई गई डाइट प्लान ही फॉलो करें। ध्यान रहे कि खुद से अपनी डाइट प्लान न बनाएं या फिर इंटरनेट पर देखकर वजन घटाने के नुस्खों या टिप्स का अनुसरण न करें।
पोषक विशेषज्ञ के दिशा-निर्देश में ही बनाई गई डाइट प्लान, का अनुसरण करें और खुद डॉक्टर न बनें। अक्सर देखा गया है कि लोग वजन घटाने के लिए खुद ही डॉक्टर की भूमिका में आ जाते हैं और जिसका खामियाजा उनको बाद में भुगतना पड़ता है।
Health Tip : प्रतिदिन डाइट प्लान का अनुसरण करना जरूरी
न्यूट्रिशनिस्ट तान्या वालिया मालगुड़ी का कहना है कि वजन घटाने के लिए प्रतिदिन डाइट प्लान का अनुसरण करना बेहद जरूरी है। इससे आपको पता लगता है कि आप कितना अतिरिक्त खाना खाते हैं। अभी तक कितनी कैलोरी ले रहे थे और वास्तव में कितनी कैलोरी लेने की जरूरत है।
उनका कहना है कि वजन कम करने के लिए कभी भी प्रोटीन लेना नहीं छोड़ना चाहिए। एकदम से खाना भी नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से ब्लड शुगर लेवल कम हो जाता है और थकान महसूस होने लगती है। कई बार ऐसी स्थिति में तनाव भी हो सकता है। वजन घटाने के चक्कर में ज्यादा एक्सरसाइज भी न करें, एकदम से ऐसा करने से मांसपेशियों में दर्द हो सकता है।
Health Tip : वजन घटाने के लिए गलत फूड का कॉम्बिनेशन
कभी भी वजन घटाने के लिए गलत फूड का कॉम्बिनेशन न लें। अपने भोजन में 50 फीसदी सब्जियां जिनमें सलाद भी शामिल हो, 25 फीसदी प्रोटीन, 25 फीसदी कार्बोहाइड्रेट लें। आप छाछ या दही के तौर पर 5 फीसदी प्रोबायोटिक जरूर लें। उचित अनुपात में उचित भोजन संयोजन करने का प्रयास करें।
दरअसल, मोटापे की समस्या तेजी से युवाओं को चपेट में ले रही है। अनियमित लाइफस्टाइल की वजह से यह बीमारी कॉमन हो गई है। लेकिन अगर सही से डाइट प्लान फॉलो किया जाए तो बढ़ते वजन पर काबू पाया जा सकता है.। कई बीमारियों के कारण भी वजन बढ़ने लगता है ऐसी स्थिति में डॉक्टर को जरूर दिखाएं और परामर्श लें।
Also Read : Health Tips : डायबिटीज मरीज इन संकेतो को भूलकर भी न करें अनदेखा, बढ़ सकता है खतरा | Nation One