कोरोना की तीसरी लहर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कही ये बात | Nation One
दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इस बीच दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोल विभाग ने दवा दुकानदारों को एडवाइजरी जारी कर दुकानों में पर्याप्त मात्रा में कोरोना ब्लैक फंगस और बच्चों के लिए मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम की आशंका को देखते हुए पर्याप्त दवा रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे दवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी।
त्योहारों का महीना शुरू होने के साथ ही तीसरी लहर की आशंका भी बढ़ने लगी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में है पिछले 4 दिनों से कोई मौत नहीं हुई और नए मामले भी काफी कम आ रहे हैं।
इसके बावजूद संभावित तीसरी लहर की पूरी तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 37000 बैड तैयार किए जा रहे हैं जिसमें पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर की भी सुविधा होगी।