नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में फिर से लॉकडाउन लागू करने की अटकलों को खारिज कर दिया है. सोमवार को उन्होंने कहा कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगेगा. कोविड-19 की तीसरी लहर अपनी चरम स्तर से गुजर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की जरूरत है. अब कोरोना से संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आएगी.
आपको बता दें कि, गत रविवार को कोविड-19 के 3235 नए मामले सामने आए जबकि, 95 लोगों की मौत हुई. दीपावली से पहले राजधानी में रोजाना औसतन कोरोना के 7000 मरीज सामने आ रहे थे लेकिन, दीपावली पर यह संख्या घटकर आधी हो गई. सितंबर में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद टेस्टिंग की संख्या काफी बढ़ा दी गई थी. राजधानी में आमतौर पर रोजाना करीब 60 हजार टेस्ट हो रहे हैं.
गृह मंत्रालय हुआ सक्रिय
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सक्रिय हो गया है. गृह सचिव अजय भल्ला की सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एवं दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ बैठक होने वाली है। समझा जाता है कि इस बैठक में राजधानी के कैंटोनमेंट जगहों को लेकर नई रणनीति बनेगी. बता दें कि रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की थी.
अब तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही दिल्ली
कोरोना संकट का सामना कर रही दिल्ली महामारी के अभी तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. गृह मंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सीआरपीएफ और पैरामेडिकल स्टाफ के डॉक्टरों को दिल्ली भेजा जाएगा. कोविड से जंग में दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया कराए जाएंगे. हल्के लक्षणों वाले कोविड रोगियों के उपचार के लिए कुछ एमसीडी अस्पतालों को कोविड समर्पित अस्पतालों में परिवर्तित किया जाएगा.