आजादी से आज तक सड़क के लिए परेशान है मध्य प्रदेश का एक गांव हतियाखेड़ी

आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे गांव से रूबरू कराने जा रहे हैं, जहां पर आजादी से आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले का यह   हतियाखेड़ी गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। कहने को तो यह गांव मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के प्रभार वाले उज्जैन जिले का गांव है। किंतु आजादी से लेकर आज तक इस गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है।

कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ के अंतर्गत तराना तहसील के सुमरा खेडा में आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें हत्या खेड़ी के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर महोदय के समक्ष इस मांग को रखा गया था। जहां पर तत्काल ही कलेक्टर द्वारा तराना तहसीलदार एसडीएम को आदेशित किया गया था, कि तत्काल इस रास्ते का समतलीकरण किया जाए और सड़क बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाए।

अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधि व प्रशासन इस कार्य को कितनी जल्दी पूर्ण करवाते हैं। चुकी  टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण नहीं की गई तो, कुछ समय बाद ग्राम पंचायत के चुनाव आ जाएंगे और फिर यह काम पेंडिंग में चला जाएगा।