हाथरस में लड़की के साथ हुई बर्बरता पर पूरे देश में लोग गुस्से में हैं. इस घटना से उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. युवती के साथ इतनी बर्बरता हुई थी कि उसकी जान चली गयी. इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत गंभीर हैं और कड़ी सजा दिलाने के तत्पर हैं. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए. बता दें कि इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे. प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किया गया है. यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा. त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा.
बता दें कि 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में ऐसी हैवानियत सामने आई जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. बताया जा रहा है कि 19 साल की लड़की के साथ पहले आरोपियों ने गैंगरेप किया और उसके बाद उसकी जीभ काट दी ताकि वह किसी के सामने कुछ न बोल सके. इतना ही नहीं दरिदों ने उसके साथ मारपीट कर रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी. बाद में लड़की को अस्पताल में भर्ती तो कराया गया था. लेकिन 15 दिन के बाद पीड़िता ने 29 सितंबर को सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया.