हाथरसः यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कथित गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और उनका पक्ष सुना. मीडिया से बातचीत में उन्होंमने कहा कि एसआईटी मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के परिवार से हुई बातचीत के बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. दोनों अधिकारी हाथरस से लौटकर पूरी घटना की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देंगे.
आपको बता दें, गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित रूप से बलात्कार किया गया था. वारदात के दौरान गला दबाए जाने से उसकी जुबान भी कट गई थी. लड़की को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां गत मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इस घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे और अब राजनीति चरम पर है.
बता दें कि मामले में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने पहली रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी दी है और इस रिपोर्ट के बाद यूपी सरकार ने हाथरस के एसपी व चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री योगी द्वारा एसपी समेत चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
उधर, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को लंदन से लौटने के बाद हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है. प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर फिर तीखा निशाना साधा है.
दिल्लीम से निकले राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी दिल्लीह से निकले. उनके साथ पार्टी के अन्य सांसद भी थे. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पूछा, क्याी यूपी में कोई सिस्टीम है? जब से यह सरकार सत्तान में आई है, ऐसे कई मामले हो चुके हैं. पहले लिंचिंग, विपक्षी नेताओं की हत्या और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज होते थे, यह नया नहीं है, बल्कि यूपी में आम बात है.