पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हरीश रावत का केंद्र सरकार पर निशाना | Nation One
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
हरीश रावत ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर पंहुच गई है और लगता है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन की सारी कसर पेट्रोल डीजल की कीमतों को बढ़ाकर जनता से निकाल रहे है।
उन्होनें कहा कि लगातार बढ़ रही कीमतों से ना केवल किसानों पर इसका बुरा असर पड़ेगा ,बल्कि ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ाने से महंगाई भी बढ़ेगी।