हरीश रावत और भगत सिंह में फिर छिड़ी जुबानी जंग, कांग्रेस ने ‘भगत दा’ को ‘भाग दा’ दिया करार
देहरादून: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब पक्ष तथा विपक्ष का एक दूसरे पर तंज कसने का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में दो वरिष्ठ नेता में जुबानी जंग अब फिर से छिड़ गई है। नैनीताल सीट से कांग्रेस के मौजूदा प्रत्याशी हरीश रावत और भाजपा के इस सीट से सांसद रह चुके भगत सिंह कोश्यारी अब एक दूसरे पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अब नैनीताल कांग्रेस भी इस जंग में कूदी है और कांग्रेस संगठन ने बाकायदा एक पोस्टर जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ‘भगत दा’ को ‘भाग दा’ करार दिया है।
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज गोपेश्वर दौरे पर, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित
गौर हो कि कांग्रेस के संसदीय सीट के प्रत्याशी हरीश रावत ने कोश्यारी को जहां
‘भीगा घुघुत ’ बताया था तो इसी पर कोश्यारी ने पलटवार करते हुए हरीश रावत ‘हर दा’ को ‘हार दा’ बताया था। वैसे पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी को अपनी सादगी के लिए ‘खिचड़ी वाले बाबा’ के नाम से जाना जाता है। हरीश रावत कद्दावर नेता हैं और उन पर निशाना साधना भाजपा को खास तौर पर पसंद भी है। उनके कांग्रेस प्रत्याशी बनते ही कोश्यारी ने ‘हार दा’ कहकर इसका संकेत भी दे दिया था। कोश्यारी को इस समय नैनीताल सीट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया था। इसके बावजूद प्रत्याशी अजय भट्ट के चुनाव में कोश्यारी सक्रिय हैं और कांग्रेस ने ‘भाग दा’ कहकर उनके बेमन से चुनाव प्रचार में उतरने की ओर इशारा किया है।