हरिद्वार: शुक्रवार सुबह करीब चार बजे रेलवे फाटक पर नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचा कर हादसे की जांच की। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करा जाएगा।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: प्रियंका ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, पार्टी से बदसूलकी से थीं नाराज
जानकारी के मुताबिक रात में आबादी में घुस आए दोनों जंगली हाथी आज सुबह वापस जंगल की तरफ लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ।इसी दौरान वह गुरुकुल महाविद्यालय के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए।जैसे ही लोगों को हाथियों की मौत का पता चला तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई।हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के विधायक भी मौके पर पहुंचे।