हरिद्वार : दो कारों में अवैध शराब की पांच पेटियों के साथ तीन गिरफ्तार | Nation One
हरिद्वार जिले में लगातार अवैध शराब के काले कारोबार की सूचनाएं आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को मिल रही है और इसी के तहत लगातार आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
आज कनखल थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो कारों में ले जाई जा रही पांच पेटी इंग्लिश शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कनखल थाना इंचार्ज विकास भारद्वाज का कहना है कि मुखबिर द्वारा हमें सूचना मिली थी दो कारों में अवैध तरीके से शराब ले जाई जा रही है। हमारे द्वारा देश रक्षक तिराहे पर कारों को पकड़ा। इनमें अंग्रेजी शराब की 5 पेटियां बरामद की।
अवैध शराब तस्करी को लेकर हरिद्वार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में हमारे द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों वाहन को सीज किया गया है।
अब देखना होगा पुलिस कब तक इस काले कारोबार को रोक पाने में कामयाब होती है। क्योंकि अभी तक अवैध शराब के कारोबारी पुलिस की नाक के नीचे ही इस काले कारोबार को कर रहे हैं और पुलिस छोटी मोटी कार्रवाई कर वाहवाही लूटने में लगी है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट