हरिद्वार: अत्मलपुर बोंगला गांव के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब इनोवा गाड़ी ने बांग्ला बाईपास पर जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा में सवार दादा- पोती की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी दीपक सिंह का कहना है कि घटना में जगराम 70 वर्ष पुत्र मुकंदर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकांक्षा 10 वर्ष पुत्री लखीराम की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।