हरिद्वार: बंदूक की नोक पर कार की लूट का पुलिस ने किया खुलासा
19 दिसंबर को हत्या के बल पर नहर पटरी पर दो बदमाशों द्वारा कार और 20 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने कल इस मामले का खुलासा कर दिया पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से लूटी गई कार और दो तमंचे के साथ कारतूस भी बरामद किए हैं। लूटी गई कार से आरोपियों ने पंजाब के लुधियाने में हत्या की घटना को भी अंजाम दिया था। पंजाब पुलिस ने इन आरोपियों के ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा हुआ है।
लूट की इस घटना से हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया था। घटना होने के बाद मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंचे। एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्ण राज एस द्वारा इस मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था और पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी का कहना है कि 19 तारीख को नहर पटरी पर दो व्यक्तियों द्वारा बंदूक की नोक पर मारुति वैगनआर कार लूट ली गई थी इस मामले में मेरे द्वारा टीम का गठन किया गया था जिसके बाद सभी आरोपी पकड़े गए।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट