![हरिद्वार कुंभ : 12 जनवरी से भारी वाहनों का प्रवेश बंद | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/01/l_1607955341.jpeg)
हरिद्वार कुंभ : 12 जनवरी से भारी वाहनों का प्रवेश बंद | Nation One
देहरादून : जैसे-जैसे कुंभ मेला नज़दीक आता जा रहा है, उसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके चलते 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के पर्व स्नान से दो दिन पहले 12 जनवरी को हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा, जो कि 14 जनवरी की रात तक जारी रहेगा।
स्नान के अगले दिन तक यही ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। इसी सिलसिले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज हरिद्वार जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। 12 जनवरी को मेला पुलिस की पहली ब्रीफिंग होगी।
कोविड-19 के बीच हरिद्वार में यह पहला स्नान होगा, जिसमें कोई बंदिशें नहीं होगी। इसके लिए प्रशासन के साथ मेला पुलिस भी पूरी जोरशोर से लगी हुई है। पुलिस के अनुमान के अनुसार 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको देखते हुए ही बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।
आपको बता दें, इस वर्ष कुंभ मेला हरिद्वार में लगने जा रहा है जो कि, इस साल 11साल बाद पड़ रहा है। वैसे कुंभ मेले का आयोजन 12 साल में होता है लेकिन, साल 2022 में गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे। इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है।
इस वर्ष 11 मार्च 2021 में शिवरात्रि के अवसर पर कुंभ मेला का पहला शाही स्नान आयोजित किया जाएगा। कुंभ मेला का तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल 2021 को मेष संक्रांति के अवसर पर होगा।