Haridwar Kumbh Covid Scam : मामा भांजे का खेल, कौन है मामा? पढ़िए पूरी खबर | Nation One
हरिद्वार कुंभ आरटी पीसीआर कोविड-19 कुंभ घोटाले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हो रही है की मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के मालिक शरद पंत व मलिका पंत के मामा बीजेपी के कद्दावर नेता भूपेश जोशी के संरक्षण में हैं।
कुंभ में मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज को आरटी पीसीआर कोविड-19 टेस्ट के टेंडर में भी बीजेपी नेता भूपेश जोशी का हाथ बताया जा रहा था जो कि अब ऐसा प्रतीत होता है कि इस घोटाले में भूपेश जोशी का भी हाथ है।
क्योंकि मामले की जांच कर रहे आई ओ राजेश शाह को ढाई महीने के पश्चात जांच से हटाकर नया जांच अधिकारी बैठाया गया है ऐसा क्यों इस मामले में इतनी देरी क्यों हो रही है अभी तक एक को छोड़कर बाकी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, इसका सीधा-सीधा मतलब यह लगाया जा सकता है कि अभियुक्तों को किसी राजनीतिक पार्टी एवं व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है।
मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज का नाम उनमें से एक है जिनका नाम हरिद्वार कुंभ मेले में हुए फर्जीवाड़े में सामने आया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का किसी पार्टी के कद्दावर नेता के साथ संबंध होने की बात सामने आई थी। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की पार्टी से संबंध होने की वजह से अभी तक मल्लिका और शरद पंत की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है की कंपनी के फाउंडर शरद पंत का मोदी सरकार के और भी कई नामी नेताओं के साथ उठना बैठना है, जिनमे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल है।
जोशी ने ही मल्लिका और शरद पंत को अपने पास शरण दी है जिसके चलते पुलिस उनके खिलाफ कोई शख्त कदम नहीं उठा पा रही है।
पुलिस व एसआईटी के अधिकारी किसके दबाव में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में इतनी देरी कर रहे हैं यह एक जांच का विषय है।