Haridwar : कांवड़ मेला संपन्न, अब कूड़ा उठाना हुई बड़ी समस्या, पढ़ें | Nation One

Haridwar : तीर्थनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो गई है। इस दौरान लगभग 4 करोड़ से अधिक कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे थे। इस रिकार्ड आवाजाही के बाद शहर में एकत्रित लगभग 35 हजार मीट्रिक टन कूड़े की सफाई करना अब बड़ी चुनौती बन गया है।

हालांकि हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है और जल्द ही सफाई व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

Kanwar Yatra : CM धामी ने कावड़ मेले को लेकर अधिकारियों को दिये ये निर्देश | Nation One

Haridwar : कूड़े और प्लास्टिक का ढेर

बताते चलें कि गंगा घाटों के साथ ही तमाम क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़े और प्लास्टिक का ढेर लगा हैं। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है।

मामले पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद पूरे मेला क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। जल्द ही घाटों समेत शहर को स्वच्छ कर दिया जाएगा।

Also Read : Haridwar : कायस्थ समाज ने रचा कीर्तिमान, हरिद्वार में खुला कायस्थों का धर्मशाला | Nation One

Kanwar Yatra 2022: कलियुग में भी जिंदा है श्रवण कुमार, कांधे पर उठाकर मां-बाप को भोले का भक्त करा रहा कांवड़ यात्रा| Nation One