Haridwar : काशी विश्वनाथ और महाकाल लोक की तर्ज पर तैयार होगा हर की पैड़ी कॉरिडोर | Nation One
Haridwar : काशी विश्वनाथ व उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर हरिद्वार में भी हर की पैड़ी कॉरिडोर विकसित किया जाएग। यह निर्णय हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की 75वीं बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उनकी सुविधा के दृष्टिगत हरकीपैड़ी कारिडोर विकसित करने, पार्कों के सौन्दर्यीकरण, मौ0 कड़च्छ से लेकर गुरूद्वारा रोड ज्वालापुर तक नाले का सुदृढ़ीरकण, आशफनगर रूड़की में मिश्रित अवासीय परियोजना तैयार किये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत इन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-2 में दुर्बल आय वर्ग के भवनों का निर्माण सहित प्राधिकरण लैण्ड भूमि हेतु भूमि क्रय किये जाने हेतु प्रस्ताव अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किये गये।
Haridwar : हरकी पैड़ी कारिडोर विकसित करने पर विचार
गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरकी पैड़ी कारिडोर विकसित करने पर विचार हुआ तथा उसकी डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिये गया। बैठक में शहीद पार्क का चयन कर उसके निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराये जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
सुशील कुमार ने रुड़की के ग्राम आसफनगर में मिश्रित आवासीय परियोजना के सम्बन्ध में जानकारी ली।प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत इन्द्रलोक अवासीय योजना भाग-2 में दुर्बल आय वर्ग के लिये बनाये जाने वाले 528 भवनों के निर्माण को 2023 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
Haridwar : प्राधिकरण लैण्ड बैंक हेतु भूमि क्रय
बैठक में प्राधिकरण लैण्ड बैंक हेतु भूमि क्रय किये जाने, प्राधिकरण की सम्पत्तियों पर म्यूटेशन शुल्क लगाये जाने, हरिद्वार में फिलिंग स्टेशन हेतु मानचित्र स्वीकृत किये जाने, सुमन नगर सहित कृषि भू-उपयोग में निर्मित अनधिकृत कालोनियों के भू-उपयोग परिवर्तन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई तथा दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय, अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर राजीव शर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती आदि उपस्थित रहे।
Also Read : Haridwar : धर्मनगरी हरिद्वार में हजारों टन कूड़ा छोड़ गए कांवड़ यात्री, चारों तरफ फैली गंदगी | Nation One