दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही एक तरफ जहां चारों तरफ चहल पहल है, वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार जिले के मंगलौर बाजार में मिठाई की एक दुकान में गैस सिलेंडर में अचानक धमाका हो गया। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि घटना में 50 लोग से घायल बताए जा रहे है, जबकि 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामूली रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। हादसे में दुकान के भी पखच्चे उड़ गए, वहीं आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि कई राहगीरों को भी चोटें आई हैं। आसपास खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। सिलेंडर फटने की असल वजह क्या है ये अब तक मालूम नहीं चल पाया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची ATS और FSL टीम को जांच में जुट गई हैं। चश्मदीदों के मुताबिक एक के बाद एक कई सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है।