हरिद्वार: लागू हुई धारा 144, पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक ||Nation One||

नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए के विरोध और समर्थन में होने वाली रैलियों, जुलूस, प्रदर्शन आदि को देखते हुए प्रशासन ने हरिद्वार जिले में धारा 144 लागू कर दी है, जो रविवार को शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगी।

सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल की ओर से शनिवार को दोपहर बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। उधर, डीजी एलओ अशोक कुमार ने कहा कि देहरादून में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

केवल विशेष परिस्थिति में ही अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

हरिद्वार में इस दौरान शहर में किसी तरह का भी जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सभा नहीं हो सकेगी।

सीएए के विरोध में भीम आर्मी ने रविवार को पुल जटवाड़ा ज्वालापुर से चंद्राचार्य चौक तक रैली निकालने का एलान किया था।

उसकी ओर से पूर्वाह्न 11 बजे कार्यकर्ताओं को पुल जटवाडा पर एकत्र होने का समय दिया गया था।