हरिद्वार: डीएम दीपक रावत बने डॉक्टर,खुद ही करने लगे घायल कांवड़ियों की मरहम पट्टी…

रिद्वार: डीएम दीपक रावत बने डॉक्टर,खुद ही करने लगे घायल कांवड़ियों की मरहम पट्टी...

हरिद्वार: कांवड़ मेले केे लिए भारी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे भगवान शिव के भक्तो के लिए जिले में विशेष मेडिकल कैंप लगाए गए है। जिससे कांवड़ यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। वही एेसे ही एक कैंप पुलिस प्रशासन की और से भी लगाया है। जिसमें जिले के डीएम दीपक रावत भी पहुंचे। इसी दौरान वह कैंप में पहुंच कर खुद ही घायल कांवड़ियों के पैर में मरहम-पट्टी करने लगे।

शनिवार को कांवड़ यात्रियों के लिए अलकनंदा…

बता दे कि शनिवार को कांवड़ यात्रियों के लिए अलकनंदा के पास पुलिस प्रशासन ने एम्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों को अामंत्रित कर एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। इस कैंप के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथी के तौर पर जिलाधिकारी दीपक रावत पहुंचे। इसी दौरान उन्होने रेवाड़ी से हरिद्वार आए एक घायल कांवड यात्री के पैर पर खुद ही मरहम पट्टी कर कैंप की औपचारिक शुरूआत की।

चिकित्सा शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि…

चिकित्सा शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि कैंप में आकस्मिक स्थिति में आने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए दो बेड, इसीजी मशीन और गंभीर घायलों को रेफर करने के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है। बता दें एसपी ट्राफिक/क्राइम टीसी मंजूनाथ ने इस विशेष चिकित्सा शिविर एम्स के चिकित्सकों से समन्वय कर कैंप का आयोजन किया है। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित एएमएनए अपर्णा ढौंढियाल भी मौजूद रहीं।