हरिद्वार:भारी बारिश से गंगा नदी का जलस्तर पहुंचा खतरे पर,लोग दहश्त में…
हरिद्वार: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का बुरा प्रभाव अब मैदानी क्षेत्रो मे भी पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में नदी नालों को पानी ज्यादा होने से हरिद्वार में भी अब गंगा नदी का पानी खतरे की लाइन से ऊपर बढ़ चुका है। जिससे आस-पास के इलाके के लोगो के मन मे दहश्त का माहौल पैदा हो गया है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से तटबंधो को नुकसान पहुंचने लगा है,और इसके साथ ही शहर के लोगों के घरों में भी जगह-जगह जल भराव हो गया है। जिससे लोगों कोे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अगर यही हालात रहे और तटबन्ध..
शहर के कई इलाकों में जलभराव की वजह से सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ने से एक ओर गंगा दूसरी तो दूसरी ओर सरिसोध बरसाती नदी भी उफान पर। अगर यही हालात रहे और तटबन्ध टूट गया तो कई गांवों के बाढ़ की चपेट में आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर नदी से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।