हरिद्वार: इस तरह महिला और किसान पर टूटा हाथी का गुस्सा, मौके पर मौत
हरिद्वार: एक जंगली हाथी ने शनिवार को हरिद्वार-लक्सर रोड स्थित पंजहेड़ी और जियापोता गांव में जमकर कहर बरपाया। हठी ने खेत में काम कर रहे पंजहेड़ी निवासी 60 साल की किसान सुरेंद्र चौहान पुत्र विशंभर को पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, इससे पहले जियोपोता गांव की रहने वाली बबीता पत्नी अमरीश हलवाई पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। कनखल के अस्पताल में भर्ती बबीता ने देर रात दम तोड़ दिया।
डीएफओ व रेंजर को एक मकान में बंधक बनाया…
गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे डीएफओ व रेंजर को एक मकान में बंधक बना लिया। ग्रामीणों की मांग है कि जब मृतकों के स्वजनों को सरकारी नौकरी व हाथियों के खेत में आने पर मारने का आदेश दिया जाए। देर रात मृतकों के स्वजनों को सात-सात लाख का मुआवजा व परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी के आश्वासन के बाद ग्रामीण बंधक दोनों अफसरों को मुक्त कर दिया।
देर शाम जंगली हाथियों ने लोगों को अपना शिकार बनाया…
जानकारी के मुताबिक, लक्सर क्षेत्र में करीब 4 हाथियों का झुंड बीते कई दिनों से गांवों में घूम रहा है। शनिवार को हाथियों का झुंड जंगल की ओर निकला, लेकिन एक हाथी झुंड से बिछड़कर गांव में आ धमका। जिसके बाद हाथी ने गांव में आतंक मचाना शुरू कर दिया। इसी के चलते देर शाम जंगली हाथियों ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें:बिहार: छठ पूजा के दौरान गिरी मंदिर की दीवार, 2 महिलाओं की मौत