हरिद्वार: हाईवे पर ट्रक में लगी भीषण आग
हरिद्वार बहादराबाद थाना क्षेत्र के बड़ेढ़ी राजपुताना स्थित हाइवे पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें कि बाईक और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गयी।
ट्रक में बाइक फंसने के कारण शॉट सर्किट हुआ और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रक में आग लगने की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग और पुलिस को दी गयी, सूचना के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुँचा और बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस हादसे में बाईक सवार युवक को हल्की चोटें आई हैं जिसे पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट