हरदोई : मिशन आत्मसंतुष्टि ने निकाला कैंडल मार्च, मांगा न्याय | Nation One
मिशन आत्मसंतुष्टि ने नाबालिक के साथ हुए गैंग रेप के खिलाफ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला। समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘ राजू ‘ ने फाँसी की मांग करते हुए कहा कि इस तरह के चंद गंदे लोग पूरे समाज को दूषित करने का कार्य करते है अतः हम सरकार से प्रार्थना करते है कि ऐसे लोगो को फांसी मिले जिससे समाज की गंदगी साफ हो।
वहीं युवा समाजसेवी अंकित सिंह परमार ने कहा कि अगर सरकार फांसी नही देती तो युवा आंदोलन करने पर मजबूर होगा । हमारी बहन बेटिया ही अगर सुरक्षित नही है तो युवाओं का जीवन ही व्यर्थ है। पूर्व सैनिक राहुल सिंह ने कहा कि इतनी गंदगी तो बॉर्डर पर भी नही है सरकार को बलात्कारियो के खिलाफ बिल लाकर तुरंत फांसी का प्रावधान करना चाहिए।
जहाँ मार्च में शामिल युवाओं में काफी आक्रोस देखने को मिला। वहीं सैकोड़ो युवाओ ने कैंडल जलाकर न्याय की मांग की है।