हरदोई: जब रात के अँधेरे में एसपी ने अकेली लड़की को देखा ||NATION ONE||
भगवान ने महिला और पुरुष की शारीरिक संरचना अलग-अलग बनाई है.
ताकि ये संसार आगे बढ़ सके, लेकिन इस संसार में कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जो इस संसार को पीछे की तरफ धकेल रहे हैं.
आए दिन देश में बलात्कार की घटनाएँ आम होने लगी है, हर बार बस पीड़िता नई होती और पशुता की सीमाओं को लांघने वाला पुरुष नया होता है.
बलात्कार शब्द सुनते और बोलते ही मन में एक दर्द उठता हैं, उन महिलाओं और मासूम बच्चियों की चीखें सुनाई देती हैं, जो उन दरिंदों का शिकार बनती हैं, जिसके बाद इंसानियत से विश्वास उठ जाता है.
लेकिन आज भी इस समाज में कुछ ऐसे लोग मौजूद है जिन्होंनें इंसानियत को बचाए रखा है…
मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है, जहाँ हरदोई के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने एक लड़की को रात के 11 बज़े जब अकेले घर जाते हुए देखा तो गाड़ी रोक कर उससे पूछताछ की, जिसमें लड़की ने बताया कि वह शहर के एक होटल में नौकरी करती है.
घर वापस अकेले जा रही है, इसके बाद एसपी आलोक प्रियदर्शी उस लड़की के साथ पैदल चलकर उक्त होटल में गए, जहाँ उन्होंनें होटल प्रबंधन से कड़ी नाराजगी व्यक्त की और होटल मालिक को महिला स्टाफ को गाड़ी से घर तक छोडऩे व समुचित सुरक्षा की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए.
साथ ही चेतावनी दी कि आगे से ऐसी लापरवाही पाई गई तो होटल प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी….
आज कल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल सड़क से लेकर संसद तक फैला हुआ है.
ऐसे में उत्तर प्रदेश के हरदोई के एसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई है.
उनका यह कार्य सम्मान के साथ-साथ सराहनीय है. –> Watch Video