हरदोई में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले सहित तीन की मौके पर मौत
हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में बुधवार देर रात उस समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वही इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ से लखनऊ जा रही बस पर गिरा पत्थर, हादसे में 8 सवारी घायल
जानकारी से पता चला है कि शाहबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शाहजहांपुर हरदोई मार्ग पर ग्राम ककरघटा के निकट अज्ञात वाहन ने बुधवार देर रात बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। घटना में जीजा-साले सहित तीनों की मौत हो गयी।