हार्दिक पंड्या ने शेयर की नन्हें पांड्या के साथ फोटो | Nation One
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांडया के घर एक लड़के ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी हार्दिक ने सोशल मीडिया के जरियें दो दिन पहलें ये जानकारी साझा की थी।
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1288778836872634368
वहीं अब हार्दिक पांड्य ने एक पोस्ट औत शेयर की है। जिस्में वह नन्हें मेहमान को गोद में लिए हुए है। इस फोटो में हार्दिक ने लिखा है कि भगवान का आशीर्वाद…साथ ही उन्होंने नताशा स्टानकोविक (@natasastankovic__) के प्रति प्यार का इजहार किया है।
https://www.instagram.com/p/CDVV1ZCF7E0/?utm_source=ig_embed
बता दें कि हार्दिक और नताशा ने इस साल के शुरुआत में अपने फैंस को सगाई की खुशखबरी दि थी। वहीं इस कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक्डाउन में दोनो ने शादी कर ली थी।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट