हरदा बने संकट मोचक, पंजाब कांग्रेस के मंत्री विधायक मिलने पहुंचे | Nation One
उत्तराखंड कांग्रेस के सबसे बड़े नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत एक बार फिर कॉंग्रेस के बड़े संकट मोचक बनने जा रहे है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और कुछ अन्य नेताओं द्वारा खुले तौर पर कैप्टन को हटाए जाने की मांग उठाए जाने के बाद एक बार फिर पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है।
मंगलवार को उठे इस सियासी तूफान के बाद अब पंजाब के कुछ विधायकों ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का रुख किया है। पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर से उठे सियासी घमासान के बाद अब कुछ विधायक पंजाब पार्टी प्रभारी हरीश रावत से मिलने के लिए देहरादून पहुंचे हैं।
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनने के बाद यह माना जा रहा था कि पार्टी के सभी अंदरूनी विवाद शांत हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू खेमे के बीच चिंगारी और भड़क गई है।