हापुड़: पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़
उत्तरप्रदेश के हापुड़ में थाना गढ़ पुलिस और बाइक सवार बदमाशों से बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है और दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने सही सलामत हथियारों के साथ पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जब पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे और जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जिसको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाशों पर कई लूटों के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और देर रात भी ये किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।
हापुड़ से राजन त्यागी की रिपोर्ट