Happy Teacher’s Day: अपने शिक्षकों को इन पॉपुलर स्टेटस के साथ करें विश….

शिक्षकों

गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है;
            गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है; उन सद्गुरु को प्रणाम ।

5 सितंबर सुनते ही हमें बचपन के दिनों की याद आ जाती है। जब हम भी अपने शिक्षकों के लिए तरह तरह की ग्रीटिंग्स और गिफ्ट्स दिया करते थे। भारत में शिक्षा दिवस हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया दिया है। उनका कहना था कि “यदि सही तरीके से शिक्षा दी जाए तो समाज की बुराईयों को मिटाया जा सकता है”। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उनके जन्म दिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें: देहरादून: लालची पति ही निकला कामना का हत्यारा, ऐसे रची साजिश…!

अगर आप भी अपने शिक्षकों को टीचर डे शायरी और मैसेज भेजना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़े…

  • शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
    गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…
    विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,
    गुरू मेरे ईश्वर है,
    हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं….

 

  • माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा..
    पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
    बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
    शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान

 

  • गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया।
    दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया।
    उनकी ऐसी कृपा हुई
    गुरू ने मुझे एक अच्छा
    इंसान बना दिया।

 

  • जीवन में कभी हार न मानना, संघर्षों से कभी न भागना
    मुसीबतों का करना डट कर सामना, हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
    ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
    इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।
    शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

 

  • साक्षर हमें बनाते हैं,
    जीवन क्या है समझाते हैं,
    जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
    ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
    शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को शुभकामनाएं

 

  • गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
    गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
    गुरु का सान्निध्य ही,जग में है उपहार,
    प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।