हमारे देश में बहुत सारे ऐसे नेता है जो जनता के बीच लोकप्रिय रहे है। लेकिन शायद ही किसी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जितनी लोकप्रियता हासिल की होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी अनूठी शख्सियत से अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
आज नरेंद्र मोदी जन्म दिन के अवसर में हम आपको आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे है जो शायद ही आपको मालूम होगी। तो चलिए जानते हैं नरेंद्र मोदी से जुड़े कुछ रोचक और दिलचस्प बातें….
- आजादी के बाद हुआ था जन्म…
नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआवो 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं। नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था। उनके पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी अब तक के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कि आजादी के बाद पैदा हुए थे।
- गंगाधर से मिलती है कुंडली…
ज्योतिष शास्त्रों के अनुशार, प्रधानमंत्री मोदी का कुंडली काफी हद तक भारत के स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक से मिलती है। वर्ष 1958 में दिवाली के दिन गुजरात में कुछ बच्चों ने बाल स्वयंसेवक बनने की शपथ ली थी। उन्ही बाल स्वयंसेवकों में नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। आपको बता दें कि जिस वक्त नरेंद्र मोदी ने बाल स्वयंसेवक बनने का शपथ लिया था उस वक्त उनकी उम्र महज 8 वर्ष थी।
- पकड़ा था मगरमच्छ…
ऐसा बताया जाता है कि बचपन के दिनों में एक बार मोदी घर के पास मौजूद तालाब से एक मगरमच्छ को पकड़कर अपने घर ले आए थे। जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें बहुत समझाया मां के समझाने के बाद नरेंद्र मोदी ने उस मगरमच्छ को वापस पानी में छोड़ दिया।
- शादी के बाद सन्यास
नरेंद्र मोदी की शादी सिर्फ 18 साल की उम्र में ही जशोदाबेन के साथ कर दिया गया था। परंतु शादी के महज 2 साल बाद ही मोदी ने सन्यासी बनने का फैसला ले लिया सन्यासी बनने का फैसला लेने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी और घर परिवार को छोड़ दिया था।
- दाढ़ी का रहस्य…
RSS के प्रचारकों की बात करें तो RSS का कोई भी प्रचारक दाढ़ी नहीं रखता परंतु मोदी ही एक ऐसे प्रचारक हैं जो कि दाढ़ी रखते हैं।
- एक भी दिन की छुट्टी नहीं…
गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने 13 साल के शासन काल में अब तक एक भी दिन की छुट्टी नहीं लिया।
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: छह महीने पहले ही हुई थी शादी…एक झगड़ें ने खत्म कर दिया जीवन