Happy Birthday Manoj Bajpayee: जब धरती पर उतरा था ये नायाब हीरा, कुछ ऐसा बोल पडें थे महान ज्योतिष, जानकर उड़ जाएगें होश | Nation One

happy birthday manoj bajpayee

Happy Birthday Manoj Bajpayee: आज दिग्गज स्टार मनोज बाजपेयी का जन्मदिन है। 23 अप्रैल को अपने जन्मदिन का जशन मना रहे मनोज बाजपेयी बेहद खुश है।

वैस तो मनोज बाजपेयी टैलेंटेड सितारों में से एक है, साथ ही उन्होने बैक-टू-बैक कई सुपर हिट फिल्मे देकर लोगों के मन मे अपने लिए सैपरेट फैन फोल्लोविंग भी बना ली है। इतना ही नही बल्कि वह ओटीटी प्लैटफॉम में भी काफी धमाल मचा रहे है।

अपने चार्मिंग लुक और जबरदस्त अभिनय से सबके दिलों पर छा गए है। अब अगर उनकी फिल्मो की बात करें तो फिर चाहे वो ‘पिंजर हो या ‘द फैम्ली मैन’ दोनो मे ही उन्होनें अपने किरदार को बाखूबी निभाया है और अपने बोल्ड अंदाज से लोगों के मनपसंद रहते है।

जानिए Manoj Bajpaye के जन्मदिन पर उनका ये दिलचस्प किस्सा

जानकारी के लिए बता दें कि मनोज बाजपेयी जब पैदा हुए थे तो एक महान ज्ञानी जोतिष ने बता दिया था कि आने वाले समय में मनोज बहुत बड़े अभिनेता बनेंगे और उन्हे पूरी दुनिया जानेगी । जो कि अब सच होता दिख रहा है। मनोज बाजपेयी सबके दिलो पर राज करते है।

वहीं एक्टर की जिंदगी से जुडे काफी और किस्से भी है । तो चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनके ये किस्से-

जैसे की हम जानते हैं कि मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी ‘कुछ पाने की ज़िद’ हाल ही में पेंगुइन इंडिया से प्रकाशित हुई है। इस किताब में उनकी संघर्ष यात्रा के सिलसिला को दिलचस्प तरीके से दर्शाया गया है।

Happy Birthday Manoj Bajpayee: खुली किताब ने बयां की इस हीरो की अनसुनी कहानी

बता दें कि मनोज बाजपेयी का जन्म बेतिया के महारानी जानकी कुंवर अस्पताल में हुआ था।  बच्चा स्वस्थ है, ये जानकार माता- पिता ने चैन की सांस ली थी। क्योंकि मनोज से पहले जन्मा एक नवजात पैदा होते ही काल के जाल में समा गया था, और इस असहनीय दर्द ने मनोज के मां-बाबूजी को कई दिनों तक सदमे में रखा था।

इसे भी पढ़े – Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के लिए हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश | Nation One

लेकिन फिर मनोज के जन्म ने उनकी जिंदगी बदल डाली।

आज भी 23 अप्रैल 1969 आधिकारिक तारीख दस्तावेजों में दर्ज है क्यों कि उस दिन बॉलीवुड का हीरो जन्मा था जो बचपन से ही अपनी लकीरो मे कामयाबी और बड़ा नाम कमाना लेकर आया था।