
विधायक दल के नेता चुने गए अरविंद केजरीवाल
आज आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक हुई. जिसमें मनीष सिसोदिया ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रस्ताव रखा, इस प्रस्ताव को सभी विधायकों द्वारा मान लिया गया है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
आपको बता दें अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वर्ष 2015 में 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने जा रहे हैं।