पत्नी को अदालत के आदेश के बावजूद एक साल से भरण-पोषण भत्ता नहीं देने पर पुलिस ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार गौजाजाली उत्तर, बरेली रोड निवासी हरीश पाल पिछली सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहा। पाल का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। अदालत ने पाल को पत्नी ममता को प्रतिमाह सात हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता देने का आदेश दिया। लेकिन एक साल से वह रकम नहीं दे रहा था।
डहरिया में था अपनी बहन के घर
इस पर कोर्ट ने पाल की गिरफ्तारी और कुर्की के आदेश जारी कर दिए। पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। इस बीच पता चला कि वह डहरिया में अपनी बहन के घर छिपकर रह रहा है। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार हरीश पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। मेडिकल चैकी इंचार्ज हरेंद्र नेगी ने बतया कि गिरफ्तारी के बाद पाल को ममता को एक साल का भत्ता 84 हजार रुपये देने को कहा गया, लेकिन उसने पैसे नहीं होने की बात कही। इस पर उसे कोर्ट में पेशी के बाद नैनीताल जेल भेज दिया गया।
social media account marketplace https://accounts-marketplace-best.pro