हल्द्वानी :डिजिटल इंडिया के दौर में डाक विभाग ने एक बहन से इस तरह छीना भाई का ‘प्यार’
हल्द्वानी : उत्तराखंड की एक विशिष्ट परंपरा है ‘भिटौली’। इसका शाब्दिक अर्थ है भेंट या मुलाकात। प्रत्येक विवाहित लड़की के मायके वाले चैत के महीने में उसके ससुराल जाकर विवाहिता से मुलाकात करते हैं। उत्तराखण्ड की यह प्राचीन परम्परा है कि चैत्र मास में भाई अपनी बहिन को भिटौली देना नहीं भूलता।
ज़रूर पढ़ें :उत्तराखंड में निकाय चुनाव का हुआ ऐलान, 18 नवंबर को होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू
मायके की ओर से हर साल दिया जाने वाला उपहार…
वहीं डिजिटल इंडिया के इस दौर में एक बहन छह महीने से अपने भाई की प्यार भरी भिटौली (मायके की ओर से हर साल दिया जाने वाला उपहार) का इंतजार करते-करते थक गई है। डाक विभाग की लापरवाही के चलते हल्द्वानी में भाई तो मुंबई में बहन छह महीने से डाकघर के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें डाक विभाग से झूठे आश्वासनों के अलावा कुछ हासिल नहीं हो रहा है।
छह महीने बाद भी बहन के पास नहीं पहुचीं भिटौली…
तल्ली हल्द्वानी खन्ना फार्म निवासी रिटायर्ड सूबेदार नंदा बल्लभ पंत ने नौ अप्रैल 2018 को हल्द्वानी मुख्य डाकघर से कांदिवली मुंबई में रहने वाली बहन सरस्वती देवी को भिटौली के 500 रुपये का मनीआर्डर भेजा था। छह महीने बाद भी बहन के पास भिटौली के पैसे नहीं पहुंचे। हल्द्वानी मुख्य डाकघर के साथ ही नंदा बल्लभ पंत ने प्रवर डाक अधीक्षक नैनीताल को शिकायत दर्ज कराई है। पोस्ट आफिस आने-जाने में अब तक भाई और बहन काफी रकम खर्च कर चुके हैं। डाक विभाग उनकी समस्या का समाधान नहीं कर पाया है।
कांदिवली पोस्ट ऑफिस में मनीआर्डर पहुंच गया…
सोमवार को हल्द्वानी डाकघर पहुंचे नंदा बल्लभ पंत ने बताया कि एक हफ्ते तक मनीआर्डर मुंबई नहीं पहुंचा तो मुख्य डाकघर में पोस्टमास्टर वाईके बमेटा से संपर्क किया। उन्होंने जल्द मनीआर्डर पहुंचने का भरोसा दिलाया। एक महीने के बाद भी मनीआर्डर नहीं पहुंचा तो उन्होंने पोस्टमास्टर को लिखित शिकायत दी। कुछ दिन बाद उन्हें बताया गया कि कांदिवली पोस्ट ऑफिस में मनीआर्डर पहुंच गया है।
एक बार फिर मायूसी हाथ लगी…
जब उन्होंने मुंबई में बहन से संपर्क साधा तो पता चला मनीआर्डर नहीं पहुंचा है। नंदा बल्लभ ने प्रवर डाक अधीक्षक नैनीताल को लिखित शिकायत भेजी। 12 जुलाई को प्रवर डाक अधीक्षक आरएस तोमर की ओर से जवाब आया कि नौ जून को मनीआर्डर मुंबई में रिसीव हो चुका है। मुंबई में जीजा ईश्वरी दत्त जोशी से संपर्क साधा तो एक बार फिर मायूसी हाथ लगी। नंदा बल्लभ ने डाक विभाग के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।
दो-तीन दिन के भीतर मनीआर्डर की सही स्थिति…
कांदिवली (मुंबई) डाकघर से मिली जानकारी से शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया था। अब गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दो-तीन दिन के भीतर मनीआर्डर की सही स्थिति का पता लगाएंगे।