हल्द्वानीः माँ दुनिया के सबसे खूबसूरत शब्दों में से एक है, क्योंकि माँ के प्यार की कोई सीमा नहीं होती। इसलिए माँ और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। लेकिन वहीं एक बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया।
मां का सर धड़ से अलग…
मामला हल्द्वानी के गौलापार का है। जहां बेटे ने एक धार दार हथियार से अपनी मां का सर धड़ से अलग कर दिया।हत्यारोपी बेटा मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से चोरगलिया पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना इतनी जघन्य थी कि सिर धड़ से करीब तीन फीट दूर जाकर गिरा। क्षेत्र में इस दिल दहला देने वाली इस वारदात से हर कोई सन्न है।
धड़ से करीबन 3 फिट दूर…
बता दें कि सुबह जब डिगर कोरंगा की मां घास काटने जा रही थी तो अचानक डिगर ने आपा खो दिया और अपनी मां पर प्रहार कर दिया। डिगर ने दरांती से अपनी मां की बड़ी ही बेरहमी से गर्दन धड़ से अलग कर दी। मामले के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। यह खौफनाम मंजर देख सभी के होश उड़ गए। लोगों ने देखा की मां का सर उसके धड़ से करीबन 3 फिट दूर पड़ा था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आोरपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला है कि आरोपी डिगर मानसिक रूप से तनाव में है।
वहीं मामले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सीओ और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे। और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली।