हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे से ना जानें कितने लोगों की जाने चली गई है। यह हादसे अब थमने नाम भी नही ले रहे है। वही चालको की लापरवाही की वजह से ना जाने आज तक कितनें लोगों की जानें दाव पर लग गई है। और ना जानें कितने लोग अपाहिज हो गए है। ऐसा ही एक हादसा उस वक्त हुआ है,जब हल्द्वानी के मंडी चौैक के तीनपानी के पास एक अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार बुजु्र्ग को बुरी तरह से रौंद दिया है। जिससे उस बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
उसी दौरान हल्द्वानी से बरेली के तरफ जा रहे अज्ञात वाहन…
यह घटना देर रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक धोलाखेड़ा निवासी बुजुर्ग विजय कुमार भटनागर हल्द्वानी से अपनी स्कूटी घर धौलाखेड़ा को जा रहे थे। उसी दौरान हल्द्वानी से बरेली के तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को रौंद दिया। स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायल बुजुर्ग को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।