हल्द्वानी: कहते है इस दुनिया में एक दोस्ती ही है जो हम अपनी मर्जी से कर सकते है। लेकिन एक दोस्त ने महज कुछ रूपये के लिए अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
ईंट मारकर किया कत्ल…
मामला हल्द्वानी के का है जहां बनभूलपुरा निवासी टेंपो चालक का उसके दोस्त ने कर्ज के चार हजार रुपये नहीं लौटाने पर ईंट मारकर कत्ल कर दिया। हत्या के बाद आरोपी ने टेंपो चालक सुमित के शव को कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सोमवार की शाम से लापता सुमित के शव को बरामद कर लिया है।
शव सुशीला तिवारी कैंसर अस्पताल के पास झाड़ियों…
इंदिरानगर बड़ी रोड निवासी ई रिक्शा चालक सुमित कुमार (27) पुत्र शिवशंकर साहू सोमवार की शाम घर का सामान लेने के लिए बाजार की तरफ गया था। देर रात तक जब सुमित घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। खोजबीन के दौरान पुलिस को उसका ई-रिक्शा नीलकंठ अस्पताल के पास खड़ा मिला। लेकिन सुमित का कुछ पता नहीं लगा। पुलिस ने 2 अक्टूबर की देर शाम सुमित का शव सुशीला तिवारी कैंसर अस्पताल के पास झाड़ियों से बरामद किया।
छानबीन के बाद पुलिस को सुमित के स्वामी राम कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर में रहने वाले उसके दोस्त छत्रपाल उर्फ रौकी पर शक हुआ। पुलिस ने छत्रपाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो छत्रपाल ने सारा सच उगल दिया।
रकम के तकादे को लेकर सुमित से हुआ विवाद…
उसने बताया कि सुमित ने कुछ समय पूर्व उससे चार हजार रुपये कर्ज लिए थे। सोमवार शाम रकम के तकादे को लेकर ही उसका सुमित से विवाद हुआ और उसने सुमित के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को स्वामी राम कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर के जंगल में फेंक दिया और उसके ई रिक्शे को आईटीआई के पास छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ये है टिकट की कीमत…