Hair Care Tips : ऑयली स्कैल्प की समस्या से हैं परेशान? तो आज ही अपनाएं ये उपाय, मिलेगा छुटकारा | Nation One

Hair Care Tips : सर्दियों के दौरान बहुत से लोगों के बाल ऑयली हो जाते हैं, हालाँकि बालों को बार-बार शैंपू करने के बाद भी ऑयली बालों को मैनेज करना आसान नहीं है। हालांकि अगर आप इससे परेशान हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

दरअसल ऑयली स्कैल्प पर बहुत ही आसानी से गंदगी और धूल जमा हो जाती है और इसी के साथ ये बालों संबंधित कई समस्याओं का कारण बन सकता है।

तो ऐसे में सर्दियों में ऑयली स्कैल्प की समस्या से निपटने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं और आज हम आपको इन्ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hair Care Tips : अपनाए ये तरीके

एप्पल साइडर विनेगर- शैंपू में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं। उसके बाद इस मिश्रण से स्कैल्प की कुछ देर तक मसाज करें। यह खुजली, ऑयली स्कैल्प और स्कैल्प पर जमा गंदगी को दूर करने में मदद करेगा। उसके कुछ देर बाद बालों को धो लें।

एलोवेरा- एलोवेरा एक प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है। इसी के साथ ही ऑयली बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए एक बाउल में एलोवेरा, सेब का सिरका और नींबू का रस मिलाएं। इन सारी चीजों को बराबार मात्रा में मिलाएं। उसके बाद इस मिश्रण को बालों में 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें।

ग्रीन टी- टी को बनाकर ठंडा कर लें और उसके बाद इसे छान लें। इसके बाद इससे स्कैल्प की मसाज करें। 15 मिनट तक बालों में ऐसे ही लगा रहने दे बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

Hair Care Tips : अन्य टिप्स-

  • बालों के लिए साफ कंघी का इस्तेमाल करें। जी दरअसल कई बार कंघी और ब्रश के अंदरूनी हिस्से पर गंदगी जमा हो जाती है। इस वजह से इसे बार-बार साफ करते रहें।
  • सप्ताह में कम से कम दो बार बाल धोएं। ये तेल, गंदगी और धूल को साफ करने में मदद करेगा।
  • आप सिर टिका कर जिस तकिये पर सोते हैं वो साफ होना चाहिए। इससे आपके बालों में गंदगी जमा नहीं होगी।
  • बालों को बार-बार ब्रश करें। ये बालों को आपस में चिपकने से रोकने में मदद करता है।
  • बालों के लिए क्लींजिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें। यह आपके स्कैल्प को गहराई से साफ करने में मदद करता है। इसके अलावा बालों को बार-बार छुने से बचें।
  • स्कैल्प की हल्के गर्म तेल से मसाज करें। ये डैंड्रफ और ऑयली स्कैल्प से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।

Also Read : Health Tips : डायबिटीज मरीज इन संकेतो को भूलकर भी न करें अनदेखा, बढ़ सकता है खतरा | Nation One