बैंक एकाउंट से फ्रॉड के लिए हैकर अब अपना रहे हैं ये तरीके, आप भी हो जाए सावधान…

बैंक एकाउंट से फ्रॉड के लिए हैकर अब अपना रहे हैं ये तरीके, आप ही हो जाए सावधान...

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे है। आपकी जरा सी भी चुक से आपको एक बड़ा नुकसान हो सकता है। बता दे कि हैकर्स अब बैंक एकाउंट से पैसों की चोरी का ये नया तरीका अपना रहे है। जिससे आपकी थोड़ी सी भी चुक पल भर में आपके पूरे एकाउंट को खाली कर सकती है।

हैकर्स के चलते एसबीआई अपने ग्राहकों को अलर्ट कर रहा है कि, फिशिंग यानी इंटरनेट चोरी से अब खाताधारक की सारी डिटेल चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें नेट बैंकिंग पासवर्ड, बैंक खाता संख्या, क्रेडिट कार्ड संख्या, व्यक्तिगत पहचान का ब्योरा आदि चुराने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़े:गंगोत्री हाईवे पर यूटीलिटी खाई में गिरी,एक की मौत,दो घायल…

बता दें कि, इसमें आपको ईमेल में दिए गए हाइपरलिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा। इसमें जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक नकली वेबसाइट खुलेगी। लेकिन आपको यह बिल्कुल भी पता नहीं लगेगा कि यह फेक है।

इसमें जैसे ही आप अपनी कोई भी डीटेल भरेंगे और सब्मिट करेंगे तो आपके सामने एरर पेज आएगा। ऐसे में खाताधारक को लगता है कि यह सिर्फ एरर है, जबकि उस समय तक आपकी सारी डीटेल हैकर्स के पास जा चुकी होती है।