Gyanvapi Masjid case : ज्ञानवापी पर आज आएगा फैसला, वाराणसी में धारा-144 लागू | Nation One
Gyanvapi Masjid case : चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ सीएए कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगी। कुल 220 याचिकाओं में से 200 जनहित याचिकाएं हैं। इनमें कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने भी एक याचिका दायर कर रखी है।
वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय ज्ञानवापी मस्जिद और उसके आसपास की भूमि के शीर्षक को चुनौती देने वाले दीवानी मुकदमों की स्थिरता पर आज अपना फैसला सुनाएगा।
इसके मद्देनजर वाराणसी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है। पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है।
Gyanvapi Masjid case : हिंदू और मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी
गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग को लेकर वाराणसी के जिला जज ए. के. विश्वेश की अदालत में चल रहा मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं।
इस पर हिंदू और मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी हो गई है। अदालत ने इस मामले में आदेश को सुरक्षित रख लिया है। अदालत आज इस पर फैसला सुनाएगी।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में आदेश देते हुए वाराणसी की जिला अदालत को कहा था कि पहले प्राथमिकता के आधार पर इस याचिका के सुनवाई योग्य होने पर फैसला करें। यानी पहले सुनवाई इस मुद्दे पर हो कि हिंदू पक्षकारों की ये याचिका सुनवाई योग्य है भी या नहीं।
Also Read : Queen Elizabeth के सम्मान में भारत में आज एक दिन का राजकीय शोक, आधा झुकाया गया राष्ट्रध्वज | Nation One