सड़क दुर्घटना में गुरुकुल कांगड़ी के छात्र की मौत
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई दुर्घटना में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र की मौत हो गई। बाइक सवार छात्र को पहले पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मारी और फिर ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। चांदपुर कायस्त, गंगादासपुर, सहारनपुर निवासी सचिन (19) पुत्र जोगिंद्र कुमार कनखल में जगतजीपुर स्थित राजा गार्डन कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। वह गुरुकुल कांगड़ी में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।
हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार
सोमवार सुबह 11 बजे सचिन बाइक पर बहादराबाद की ओर जा रहा था। रानीपुर झाल के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार अर्जुन पुत्र लेखराम निवासी अकोढ़ाकला लक्सर ने उसे टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने सचिन को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरुकुल कांगड़ी के छात्र मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उधर, घायल अर्जुन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। दो दिन में दो मौत रानीपुर झाल के पास दो दिन में दो लोगों की मौत हो गई है। रविवार को भी 11 बजे ही दुर्घटना हुई थी। उसमे पेंटर रामकिशन की मौत हो गई थी। वह पैदल सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी थी।