हरिद्वार के गंगा भक्ति आश्रम में घुसा गुलदार, मची अफरा-तफरी

बुधवार की सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व से एक गुलदार उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम में घुस गया। इससे आश्रम में अफरा-तफरी मच गई और वहां काम कर रहे मजूदरों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस बीच आश्रम के संतों ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया, जिससे गुलदार कमरे में ही फंस गया। बाद में वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया।

जंगल से सटे गंगा भक्ति आश्रम में बुधवार सुबह सवा नौ बजे एक गुलदार घुस गया। इस बीच आश्रम में काम करने पहुंचे कल्लू ने गुलदार को देखा तो शोर मचाते हुए उल्टे पांव आश्रम से बाहर की तरफ भागा गया। आश्रम के दूसरे हिस्से में मौजूद संत राघव स्वरूप व मनमोहन भी गुलदार को देखकर ठिठक गए।

संतो ने कमरे में गुलदार को किया बंद

कुछ देर बाद गुलदार आश्रम के एक कमरे में चला गया। मौका मिलते ही दोनों संतों ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। सूचना पर डीएफओ आकाश वर्मा टीम समेत मौके पर पहुंचे। दोपहर करीब ढ़ाई बजे गुलदार को कमरे से बाहर निकालकर पिंजरे में कैद किया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *