गुजरात: पिकनिट से लौट रहे बच्चों की बस गिरी गहरी खाई में ,10 की मौत, 20 से अधिक घायल
गुजरात: गुजरात के डांग जिले की महाल-बारडीपाड़ा हाईवे पर शनिवार की शाम उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब पिकनिक से लौट रहे स्कूली बच्चो की बस अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। बस में पहली से आठवीं कक्षा तक के 67 बच्चे सवार थे।
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में सुनामी ने मचाई तबाही, 43 लोगों की मौत, 600 से ज्यादा घायल
घटनास्थल पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से काफी देर तक पुलिस तक हादसे की सूचना भी नहीं पहुंच पाई। सूचना मिलते ही आहवा और तापी जिले से 8 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। ग्रामीणों ने बचाव कार्य में हाथ बंटाया। गंभीर रूप से घायल बच्चे सूरत रैफर किए गए हैं।