गुहा ने बीसीसीआई के साथ ही धोनी, द्रविड़ व गावस्कर पर उठाये सवाल
बीसीसीआई की प्रशासक कमेटी (सीओए) से इस्तीफा देने के बाद इतिहासकार रामचंद्र गुहा का एक पत्र सामने आया है। इसमें उन्होंने बीसीसीआई के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाये हैं। गुहा ने यह पत्र सीओए के अध्यक्ष विनोद राय को लिखा है। इसमें उन्होंने लिख है कि बीसीसीआई हितों के टकराव के मामलों की अनदेखी कर रहा है। साथ ही कहा कि कमेटी हितों के टकराव को रोकने में विफल रही। इसके साथ ही पत्र में कई सवाल उठाए गए हैं। इसमें उन्होंने पूर्व खिलाड़ियों राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर पर भी सवाल उठाये हैं। उन्होंने कह कि गावस्कर का बीसीसीआई के साथ अनुबंध है पर साथ में उनकी प्लेयर मैनेजमेंट कंपनी भी है। वहीं द्रविड़ आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच है और इसके साथ ही इंडिया ए, जूनियर टीम के भी कोच हैं। महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट टीम से संन्यास के बाद भी ग्रेड ए का अनुबंध दिया गया है।