GT vs CSK: IPL 2022 मे डेविड मिलर के तूफान से उड़ा सीएसके, 3 विकेट से गुजरात टाइटंस ने जीता मैच | Nation One
GT vs CSK: एक शानदार शाम गुजरात टाइटंस के नाम; डेविड मिलर के जलवे के आगे सीएसके ने टेक दिए घुटने, जी हां गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
जैसे की हम जानते है कि आईपीएल 2022 जोरो – शोरो से चल रहे है। बता दें कि कल शाम यानी रविवार को IPL में गुजरात टाइटंस और सीएसके के मुकाबले मे गुजरात टाइटंस ने अपनी जीत से डंका बजा दिया है।
देखा जाए तो टूर्नामेंट में गुजरात पहले भी छह मैचों मे से पांच मैच अपने नाम कर चुका है, तो वही दूसरी ओर इस सीजनमे सीएसके की पांचवी हार है।
GT vs CSK: गुजरात टाइटंस ने भारी जीत से सीएसके को हराया
साथ ही आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 29 वें मैच में डेविड मिलर और कप्तान राशिद खान के विस्पोटक पारी से चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया था ।
इस मुकाबले में गुजरात के लिए की गई कप्तानी को राशिद खान ने टॉस जीतकर खुद ही गेंदबाजी का फेसला लिया था।
मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर गुजरात की टीम के लिए 169 का स्कोर खड़ा किया जिसे गुजरात ने अपने शानदार प्रर्दशन के साथ एक गेंद शेष रहते ही 7 विकेट पर 170 रन बनाकर दिए गए टर्रगेट को तोड़ दिया।
गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 94 रनों की पारी खेल 8 चौके और छक्के भी लगाए।
साथ ही मिलर के अलावा तीन छक्के और दो चौके की मदद से कप्तान रशिद खान ने 21 गेंद मे 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली । हालांकि इन दोनो के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं था।
इसे भी पढ़े – Amethi Accident: अमेठी में दिल दहलाने वाला हादसा, बारातियों से भरी बोलेरो की टक्कर, छह की मौके पर मौत | Nation One
बता दें की गेंदबाजी में सीएसके के लिए ड्वेन ब़ावो ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 23 रन बनाकर तीन जरुरी विकेट लिए। इसके अलावा तीक्षाना को दो सफलता हासिल हुई जबकि रविंद्र जडेजा और मुकेश चौधरी ने भी एक-एक विकेट लिए।
देखा जाए तो यह आईपीएल गुजरात टाइटंस के नाम ही लग रहा है।