जीएसटीः 24 से ‎बिल अपलोड कर सकेंगे कारोबारी

नई दिल्ली


व्यवसायी अब 24 जुलाई से जीएसटीएन के पोर्टल पर अपनी ‎बिक्री और खरीदारी के ‎बिल अपलोड कर सकेंगे। पोर्टल पर 1 जुलाई के बाद जनरेट हुए इनवायस को भी अपलोड ‎किया जा सकेगा। जीएसटी का आईटी नेटवर्क का काम देख रही जीएसटीएन नेटवर्क ने यह जानकारी दी। जीएसटी नेटवर्क के चेयरमैन नवीन कुमार के मुता‎बिक 24 जुलाई से जीएसटीएन पोर्टल पर ‎बिल अपलोड की सेवा शुरू होने का अनुमान है। ‎जिसके बाद कारोबारी प्र‎तिदिन सप्ताह में कभी भी ‎बिल को इस पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। इससे कारोबा‎रियों को यह लाभ होगा ‎कि वह महीने के आ‎खिर में अपने ‎बिल अपलोड करने से बच जाएंगे। आंकड़ों के मुता‎बिक जीएसटीएन पर लगभग 90 लाख कारोबा‎रियों को जोड़ने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *