ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के साथ की अभद्रता और मारपीट
विकासखंड सल्ट के देवायल न्यायपंचायत में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कार्यालय में कार्य करने के दौरान पांच लोगों पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। एक अधिकारी के साथ अभद्रता और मारपीट प्रकरण पर विकासखंड के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी नाराजगी जताई है।
शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गुरुवार को वह अपने कार्यालय में विभागीय कार्य कर रहे थे। इसी दौरान पोखरी गांव निवासी विनोद सिंह अपने चार साथियों के साथ वहां आया और उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद वह और उसके साथी उनसे मारपीट पर उतर आए और जान से मारने की धमकी दी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी, खंड विकास अधिकारी केएन बुड़लाकोटी, दिलीप भंडारी सहित कई कर्मचारी थाने पहुंच गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी विनोद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, दूसरे पक्ष विनोद सिंह ने भी पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
बस के ऊपर टूटकर गिरा बिजली का तार, यात्रियों की सांसे अटकी
उत्तरकाशी से लंबगांव छेपरधार आ रही बस के ऊपर एक बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिस कारण बस में बैठे यात्रियों की सांसे अटक गई। आज एक बस (यूके07सी- 8015) उत्तरकाशी से छेपरधार आ रही थी। लंबगांव को-आपरेटिव बैंक के पास बस के ऊपर बिजली के तार गिर गया। तार के बस से टकराते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में वे बस से उतरने लगे। व्यापारियों ने इसकी सूचना ऊर्जा निगम को दी। इस पर अवर अभियंता लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल मौके पर पहुंचे और विद्युत तार को वहां से हटवाया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोद रावत, संतीश रांगड़, जिपं सदस्य उदय रावत का कहना है कि विभाग को इस बारे में जानकारी होने के बावजूद भी लापरवाह बना हुआ है। यदि विद्युत तार इंसुलेटिड नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 20 से अधिक सवारियां थी। अवर अभियंता लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल ने बातया कि इस लाइन को दुरूस्त कर दिया जाएगा।